सख्ती के बाद भी नहीं थम रही पराली की आग, इस जिले में 21 किसानों पर केस दर्ज... पोर्टल पर की रैड एंट्री
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 10:22 AM (IST)
टोहाना: पराली प्रबंधन के तहत उपमंडलाधीश आकाश शर्मा ने सोमवार को गांव कन्हड़ी, समैन, ललौदा, बितैन और भीमेवाला सहित कई क्षेत्रों में पहुंचकर किसानों से बातचीत की तथा फील्ड में पराली प्रबंधन के प्रयासों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पराली जलाने की कुल 44 पराली जलाने की लोकेशन चिन्हित मिली थीं जायजा लेते नंबर जिनमें से 21 मौके पर सही पाई गईं।
इसी कड़ी में 21 ने के किसानों पर केस दर्ज किया गया है तथा उनकी 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पोर्टल पर रैड एंट्री की गई, साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशासन गांव-गांव जाकर किसानों से संवाद कर रहा है और जागरूकता अभियान निरंतर जारी हैं ताकि आने वाले दिनों में पराली जलाने की घटनाओं पर पूर्णतः रोक लगाई जा सके। उपमंडल के 200 से अधिक कर्मचारी पराली को जलाने से निजकर) रोकने के लिए ड्यूटी दे रहे हैं। लिए कमेटी गठित कर कई विभागों सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार उपायुक्त द्वारा पराली को जलाने से रोकने के की टीमें लगाई गई हैं।