पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने की कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक, बोले - विकास कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं
punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2023 - 09:40 PM (IST)

नूंह (एके बघेल) : हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने शुक्रवार को लघु सचिवालय के सभागार में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कुल 12 शिकायतें सुनीं। पंचायत मंत्री ने 8 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया।
पंचायत मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार व्यवस्था परिवर्तन का कार्य कर रही है और वो सबका साथ-सबका विकास के नारे के साथ आगे बढ़ रही है और प्रदेश की सभी पंचायतों का समान रूप से विकास करवाने के लिए कृत संकल्प है। प्रदेश की पंचायतों में करवाए जा रहे विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं जाएगी। जो भी अधिकारी किसी भी स्तर पर दोषी पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी सरपंच अपने अपने गांव में ईमानदारी के साथ विकास कार्य करवाएं और लोगों का जीवन स्तर बेहतर बनाने में अपना योगदान दें।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)