गुहला विधानसभा से चुनाव लड़ चुके देवेंद्र हंस ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ थामा कांग्रेस का हाथ
punjabkesari.in Tuesday, Mar 21, 2023 - 04:33 PM (IST)

चंडीगढ़ : विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के खैमे में बड़ी संख्या में लोग जुड़ते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज हरियाणा कांग्रेस में बंपर ज्वाइनिंग हुई है। गुहला विधानसभा क्षेत्र से 2019 में आजाद चुनाव लड़ चुके देवेंद्र हंस ने अपने सैंकड़ों साथियों के साथ भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। बता दें कि 2019 विधानसभा चुनाव में बतौर आजाद उम्मीदवार हंस को करीब 30 हजार वोट मिले थे। इस दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सभी का स्वागत किया और कहा कि सभी साथियों को पूरा मान सम्मान दिया जाएगा।
बता दें कि देवेंद्र हंस कई दिन पहले ही कांग्रेस में जाने का बना लिया था। वे जोर शोर से इसकी तैयारी भी कर रहे थे। चंडीगढ़ कांग्रेस भवन में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम में अपने समर्थकों की अधिक से अधिक भीड़ जुटाने के लिए देवेंद्र हंस ने बीते दिनों हलका गुहला के घग्गर पार के गांव सरोला, दाबा, चाबा, शादीपुर, मलिकपुर, महमूदपुर, अजीमगढ़ व रत्ता खेड़ा गांव का दौरा किया था और अपने समर्थकों को चंडीगढ़ पहुंचने का न्योता दिया। इसी के तहत आज भारी संख्या में समर्थक उनके साथ चंड़ीगढ़ पहुंचे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)