सोशल मीडिया पर दिखे फर्ज़ी मैसेज से सचिवालय पहुंचे सैकड़ों लोग, जानें पूरा मामला

punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 08:51 PM (IST)

कैथल (जयपाल रसूलपुर) : कैथल में सोशल मीडिया पर फैले एक फर्जी मैसेज ने लोगों को भारी भ्रमित कर दिया। वायरल संदेश में लिखा गया था कि 13 दिसंबर को लगने वाली लोक अदालत में बिजली के बकाया बिल और बैंक के लोन माफ किए जाएंगे। इस संदेश पर भरोसा कर बड़ी संख्या में लोग जिला सचिवालय कैथल पहुंच गए।

सचिवालय पहुंचने पर लोगों को पता चला कि न तो लोक अदालत में बिजली के बिल माफ किए जा रहे हैं और न ही बैंक लोन माफी की कोई योजना चली हुई है। यह जानकर लोग भड़क गए और उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी। लोगों का कहना था कि उन्हें यह सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से मिली कि सरकार लोक अदालत के जरिए बकाया बिजली बिल और बैंक लोन माफ करेगी, इसलिए काफी दूर-दूर से लोग यहां पहुंचे।

PunjabKesari

मौके पर मौजूद अधिकारियों ने साफ किया कि सरकार की ओर से इस तरह का कोई आदेश या दिशा-निर्देश जारी नहीं किए गए हैं। इस अफवाह के कारण सचिवालय में लंबी भीड़ लग गई और लोग घंटों परेशान होते रहे। प्रशासन ने अपील की है कि नागरिक किसी भी योजना या छूट संबंधी जानकारी की पुष्टि केवल सरकारी आधिकारिक स्रोतों से ही करें और सोशल मीडिया पर फैल रहे अपुष्ट संदेशों पर यकीन न करें।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static