कल बड़ा हंगामा करेंगे देवेंद्र बबली ! दूसरी पार्टी ज्वाइन करने की चर्चाओं में लगेगा विराम

punjabkesari.in Saturday, May 18, 2024 - 05:54 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला): पूर्व पंचायत मंत्री और टोहाना के विधायक देवेंद्र सिंह बबली अपने राजनीतिक सफर का फैसला कल यानी रविवार को लेंगे। बबली रविवार सुबह 9 बजे बताएंगे कि वो किस दल में जाएंगे। शनिवार को टोहाना में प्रेस वार्ता के दौरान देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि कल फैसला लेने का ऐलान किया गया है। देवेंद्र सिंह बबली के द्वारा रायशुमारी कार्यक्रम चलाया गया था जिसमें लोगों को एक कागज दिया गया और वोटिंग करवा कर पूछा गया कि देवेंद्र सिंह बबली को किस पार्टी में जाना चाहिए। अब इस वोटिंग का रिजल्ट सामने आया है।

क्या कहता है लोगों का मत

बबली ने बताया कि 3000 के करीब लोगों ने अपना मत दिया था। देवेंद्र सिंह बबली का कहना है कि 74 प्रतिशत लोगों ने उन्हें अधिकृत किया है कि वो किसी भी पार्टी में जाने का फैसला ले सकते हैं। बबली ने बताया कि अधिकृत करने वाले लोगों में से 17 प्रतिशत लोगों ने कांग्रेस में जाने का सुझाव दिया तो वहीं 9 प्रतिशत लोगों ने बीजेपी में जाने का मशवरा दिया है बबली ने कहा कि आधा प्रतिशत लोगों ने कहा कि वो जजपा में बने रहे। बबली ने कहा कि आज रात में अपने पदाधिकारी के साथ मीटिंग करेंगे और कल सुबह ऐलान कर देंगे कि वो अकेले चलेंगे या किसी दल को समर्थन देंगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Related News

static