Fire News in Sonipat: सोनीपत में कमरे में लगी आग, जिंदा जला किशोर

punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 11:19 AM (IST)

सोनीपत : प्याऊ मनियारी गांव में सोमवार देर शाम एक किराए के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गई जबकि एक किशोरी गंभीर रूप से झुलस गई। झुलसी हुई हालत में दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। किशोरी का इलाज नरेला के राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में चल रहा है।

मूलरूप से बिहार निवासी सतेंद्र अपनी पत्नी और बच्चों समेत प्याऊ मनियारी गांव में किराए के मकान में रहते हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार शाम वह व उनकी पत्नी काम पर गए हुए थे। घर पर उनका 14 वर्षीय बेटा सूरज, पत्नी की बहन पूजा और 4 अन्य बच्चे थे। उसी दौरान अचानक कमरे में आग लग गई। सूचना मिलते ही पड़ोसी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश की। झुलसे हुए सूरज और पूजा को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने सूरज को मृत घोषित कर दिया। पूजा की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका इलाज जारी है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मौके से फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट व घटनास्थल की जांच के बाद ही आग लगने के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static