Sonipat Murder Case: युवक की हत्या मामले में बड़ी सफलता, 50 हजार के इनामी बदमाश गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 04:18 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत की सीआईए वन के हाथ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने 50 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने युवक की गोली मारकर हत्या करने के बाद से फरार चल रहा था। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी।

जानकारी के अनुसार बीती 9 फरवरी 2024 को सोनीपत के प्रगति नगर में सोनीपत के रहने वाला वंश स्कूटी पर सवार होकर किसी दोस्त के पास आया था, लेकिन इस दौरान आरोपी कुलदीप अपनी गाड़ी लेकर गली में पहुंच गया और स्कूटी खड़ी करने को लेकर कुलदीप और वंश में विवाद हो गया। थोड़ी देर झगड़े के बाद कुलदीप ने अपनी गन निकालकर वंश पर फायरिंग कर दी। इसके बाद गोली लगने से वंश की मौके पर मौत हो गई थी। पुलिस ने मामले में पहले कुलदीप की पत्नी और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन कुलदीप फरार हो गया था, जिस पर 50 हजार का इनाम रखा गया था। फिलहाल सीआईए वन की टीम ने आरोपी को लोनी बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। आरोपी पर पहले भी दो मामले दर्ज हुए बताए जा रहे हैं। मामले में पुलिस गहनता से जांच कर रही है।

युवक की गोली मारकर की हत्याः एसीपी 

मामले में जानकारी देते हुए एसीपी क्राइम राजपाल ने बताया कि बीती 9 फरवरी को वंश नाम के युवक की गोली मारकर हत्या की गई थी, जिस मामले में कुलदीप की पत्नी और बेटे को पहले गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्होंने कहा कि अब पुलिस ने आरोपी कुलदीप को लोनी बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static