खुशखबरी: सालासर और खाटूश्याम हेलिकॉप्टर से सीधे यात्रा कर सकेंगें श्रद्धालु, इन शहरों से शुरू होगी सेवा
punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 02:11 PM (IST)
डेस्क टीम : प्रदेश में श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी है क्योंकि अब हेलिकॉप्टर से सीधी यात्रा करवाया जाएगी। हिसार और अम्बाला से हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी जोरों पर है। इसके साथ 4 जिलों से हेलिकॉप्टर सेवा शुरू करने की भी प्रक्रिया तेज हो गई है। फरीदाबाद और गुरुग्राम से हेलिकॉप्टर से सीधी सालासर बालाजी और खाटूश्याम के लिए धार्मिक यात्रा करवाई जाएगी। वहीं करनाल और कुरुक्षेत्र से भी इन दोनों धार्मिक स्थलों के लिए हेलिकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी।
जानकारी देते हुए नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि पहले हिसार और अम्बाला से हवाई सेवा शुरू होगी। इसके बाद गुरुग्राम और फरीदाबाद से हेलिकॉप्टर सेवा शुरू होगी। फिर इसे बढ़ाकर करनाल व कुरुक्षेत्र तक ले जाएंगे। यह हेलिकॉप्टर सेवा 15 अगस्त से पहले शुरू करने की योजना है। इसके अलावा करनाल, भिवानी और नारनौल के फ्लाइंग स्कूलों को लेकर भी पूरी जानकारी विभाग ने मांगी है। गुरुग्राम से चंडीगढ़ और हिसार से चंडीगढ़ के बीच हेलीकॉप्टर सेवा के लिए स्टडी रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)