DGP हरियाणा ने विश्व पुलिस और फायर गेम्स के मेडल विजेताओं को दी बधाई
punjabkesari.in Friday, Aug 26, 2022 - 09:58 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): विश्व पुलिस और फायर गेम्स-2022 में हरियाणा पुलिस का नाम रोशन करने वाले पदक विजेता खिलाड़ियों ने पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हरियाणा प्रशांत कुमार अग्रवाल से भेंट की। डीजीपी ने सभी पदक विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि हरियाणा पुलिस के खिलाड़ियों ने सदैव राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में अपनी बेहतरीन प्रतिभा का प्रदर्शन कर प्रदेश और देश का नाम रौशन किया है। उन्होंने आगामी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों में बेहतर प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं भी दी।
पीएसआई सुमन कुंडू ने 68 किग्रा कुश्ती स्पर्धा में स्वर्ण और अंडर 78 किग्रा जूडो स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया। इसी प्रकार कांस्टेबल संजीत ने 78 किलोग्राम मुक्केबाजी स्पर्धा में रजत पदक हासिल कर हरियाणा पुलिस का नाम रोशन किया। इस अवसर पर एडीजीपी क्राइम ओपी सिंह, सीपी पंचकूला हनीफ कुरैशी, आईजीपी लॉ एंड ऑर्डर संजय कुमार, डीआईजी सीआईडी शशांक आनंद, डीआईजी एचपीए मधुबन अरूण सिंह सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)