Online Shopping Scams: ऑनलाइन कर रहे त्योहारों की खरीदारी, तो इन टिप्स को फॉलो करके ठगी से बचें

punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 01:12 PM (IST)

डेस्कः नवरात्रि से लेकर दिवाली तक का समय देशभर में शॉपिंग का सबसे बड़ा मौसम माना जाता है। इस साल तो 22 सितंबर से लागू हुए जीएसटी 2.0 रिफॉर्म के चलते ग्राहकों को कई प्रोडक्ट्स पर सस्ती कीमतों में डील मिल रही है। कंपनियां भी बंपर ऑफर्स और छूट के जरिए ग्राहकों को लुभा रही हैं। लेकिन इसी उत्साह और भीड़भाड़ के बीच एक बड़ा साइबर खतरा भी चुपचाप बढ़ रहा है — ऑनलाइन शॉपिंग स्कैम। त्योहारों के दौरान हर साल फिशिंग एक्टिविटी, नकली वेबसाइट, फर्जी कस्टमर केयर नंबर और सोशल मीडिया फ्रॉड में तेज़ी देखी जाती है। इस बार भी यही ट्रेंड जारी है।

ठग कैसे बना रहे हैं लोगों को निशाना

  • फर्जी वेबसाइट और नकली कूपन लिंक बनाकर पर्सनल डिटेल चुराना
  • कस्टमर केयर के नाम पर फिशिंग कॉल या डीपफेक वीडियो का इस्तेमाल
  • भ्रामक मैसेज और क्यूआर कोड के ज़रिए पेमेंट फ्रॉड करना

मैक्कफी लैब रिपोर्ट 2025 का खुलासा

जुलाई 2025 में जारी मैक्कफी लैब रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ एक सीजन में 36,000 से ज्यादा फर्जी अमेजन जैसी साइटें बनाई गईं। 75,000 से अधिक फिशिंग मैसेज भेजे गए। यह डेटा यह दिखाता है कि त्योहारों में ऑनलाइन ठगी का जोखिम कहीं ज्यादा बढ़ जाता है।

सुरक्षित ऑनलाइन शॉपिंग के लिए रखें ये सावधानियां

  • सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट या वेरिफाइड ऐप्स से ही शॉपिंग करें।
  • संदिग्ध लिंक, ईमेल या सोशल मीडिया मैसेज पर क्लिक न करें।
  • पेमेंट से पहले हमेशा वेबसाइट का URL और https:// सिक्योरिटी सर्टिफिकेट चेक करें।
  • बहुत ज्यादा डिस्काउंट वाले ऑफर्स से सतर्क रहें।
  • डिलीवरी की जानकारी सिर्फ कंपनी के ऑफिशियल ऐप या साइट से लें।
  • कभी भी अपना UPI पिन या बैंक डिटेल्स किसी से साझा न करें।
  • मोबाइल और ऐप्स को अपडेट रखें और मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑन करें।

 त्योहारों में चलने वाले आम साइबर स्कैम

फर्जी ऑनलाइन स्टोर: सस्ते ऑफर दिखाकर पेमेंट और कार्ड डिटेल चुराना

मैलवेयर ई-कार्ड: अनजान लोगों से आए डिजिटल ग्रीटिंग में वायरस हो सकता है

मिस्ड पैकेज मैसेज: "पार्सल डिलीवर नहीं हुआ" जैसे झूठे मैसेज से लिंक पर क्लिक कराना

सोशल मीडिया फ्रॉड: नकली कूपन या प्रतियोगिता में पर्सनल डिटेल्स मांगना

सावधानी ही सुरक्षा है

जीएसटी 2.0 रिफॉर्म और बंपर डिस्काउंट्स ने भले ही शॉपिंग को किफायती बना दिया हो, लेकिन अगर आपने थोड़ी सी भी लापरवाही की, तो साइबर ठग आपकी जेब जरूर हल्की कर सकते हैं। इसलिए इस त्योहारी सीजन में स्मार्ट और सतर्क होकर खरीदारी करें, ताकि त्योहारों की खुशी ठगी की मार से फीकी न पड़े।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static