अगस्त में रिटायर होंगे डीजीपी पीके अग्रवाल, जानिए टॉप 5 IPS, जो DGP की दौड़ में हो सकते हैं शामिल

punjabkesari.in Saturday, Jul 01, 2023 - 10:24 AM (IST)

चंडीगढ़: शुक्रवार को हरियाणा के डीजीपी पीके अग्रवाल का सेवाकाल आईपीएस के तौर पर का सेवाकाल पूरा हो गया, हालांकि 15 अगस्त को सेवानिवृत्त होंगे। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के तहत डीजीपी का कार्यकाल दो साल तक का होता है। ऐसे में हरियाणा सरकार की ओर से पीके अग्रवाल को डेढ़ माह का सेवा विस्तार मिल गया है।

गौर हो कि आईपीएस पीके अग्रवाल 16 अगस्त, 2021 को नियुक्त किए गए थे। उधर, नए डीजीपी के लिए गृह विभाग की ओर से 10 आईपीएस अधिकारियों की सूची तैयार कर ली गई है। इनमें डीजीपी रैंक के आईपीएस अधिकारी डॉ आरसी मिश्रा, जेल महानिदेशक मोहम्मद अकील, एंटी करप्शन ब्यूरो के महानिदेशक शत्रुजीत कपूर, डीजीपी होमगार्ड देशराज सिंह के नाम शामिल है।   इनमें सबसे सीनियर 1988 बैच के मनोज यादव का रिटायरमेंट 2025 में है, लेकिन वे यहां दो वर्ष डीजीपी रहने के बाद वापस केंद्र में डेपुटेशन पर जा चुके हैं।  

ऐसे में डीजीपी की दौड़ में अग्रवाल के बाद सबसे सीनियर 1989 बैच के मोहम्मद अकील व आरसी मिश्रा और 1990 बैच के आईपीएस शत्रुजीत कपूर और देशराज सिंह शामिल हैं। एडीजीपी रैंक के आईपीएस अफसरों में ओपी सिंह, आलोक कुमार राय, एसके जैन, अजय सिंघल, आलोक मित्तल व एएस चावला के नाम पैनल में जोड़े गए हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static