मेडल लाने पर पीठ थपथपाते थकती नहीं सरकार, यहां आभाव में अभ्यास को मजबूर एथलीटः अनुराग ढांडा
punjabkesari.in Sunday, Oct 29, 2023 - 07:41 PM (IST)
रोहतक: आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने शनिवार देर शाम राजीव गांधी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का दौरा किया। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो हरियाणा सरकार खिलाड़ियों के मेडल जीतने पर अपनी पीठ थपथपाने से पीछे नहीं हटती। दूसरी तरफ यहां नेशनल और इंटरनेशनल लेवल की प्रतियोगिताओं में मेडल जीतने वाले खिलाड़ी अभावों में अभ्यास करने को मजबूर हैं। खिलाड़ियों के लिए न ट्रैक पर लाइट रहती है। न ही लड़कियों के लिए टॉयलेट की सुविधा है। ऐसे में सभी खिलाड़ी विभिन्न असुविधाओं में अभ्यास करने को मजबूर हैं।
उन्होंने इस दौरान बॉक्सिंग खिलाड़ियों से भी बातचीत की और उन्होंने कहा कि न हॉल में लाइट है, न ही अंधेरा होने पर ट्रैक पर लाइट की सुविधा है। महिला खिलाड़ियों के लिए वाशरूम और चेंजिंग रूम की भी सुविधा नहीं है।
इसके साथ ही ढांडा ने सिंथेटिक ट्रैक की हालत भी देखी। स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए बना ट्रैक उखड़ा हुआ है। खिलाड़ियों ने बताया की 10 साल पहले बने ट्रैक का हर साल मेंटेनेंस के लिए बजट आता है, जोकि अथॉरिटी और अधिकारी खर्च करना जरूरी नहीं समझते। वहीं खिलाड़ियों के लिए बने सभी शौचालयों पर ताला लगा है। इससे वे मानसिक प्रताड़ना झेलने को भी मजबूर हैं।
आप नेता अनुराग से बातचीत के दौरान कोच ने उन्हें बताया कि जो यहां सुविधाएं खिलाड़ियों के लिए होनी चाहिए वो नहीं मिल पा रही हैं। उन्होंने बताया कि कोच लगने के लिए एक साल का एनआईएस डिप्लोमा होना चाहिए। लेकिन डिप्लोमा करने के बाद भी 5-6 साल से बेरोजगार घुम रहे हैं, उनके लिए अभी तक कोई भर्ती नहीं निकाली गई। बल्कि अब उनके लिए डिप्लोमा होने के बावजूद सीईटी रख दिया गया। जबकि खिलाड़ी इतने पढ़े लिखे नहीं होते। उन्होंने बताया कि इस स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में नेशनल व इंटरनेशनल स्तर के खिलाड़ी अभ्यास करते हैं इसके बावजूद यहां एक भी केयर टेकर नहीं है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)