प्रदेश अध्यक्ष पद से छुट्टी के बाद धनखड़ की पहली प्रतिक्रिया, बोले- राजनीति सांप सीढ़ी का खेल
punjabkesari.in Sunday, Oct 29, 2023 - 05:30 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी): हरियाणा बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा है कि हरियाणा की राजनीति जातिवाद पर नहीं चलती है। भारतीय जनता पार्टी की राजनीति का मुख्य आधार राष्ट्रवाद है, अगर कोई जातिवाद के नजरिए से व्याख्या करता है तो उस व्यक्ति ने भारतीय जनता पार्टी के विचार को समझा नहीं है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की राजनीति सदा विभाजन कारी रही है, जातिवाद पर आधारित रही है। भारतीय जनता पार्टी में अगर कोई जातिवाद पर बात करता है तो उसके हृदय में अभी भाजपा पूरी तरह से उतरी नहीं है। ओमप्रकाश धनखड़ आज फरीदाबाद पहुंचे थे यहां पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनी और पत्रकारों से बातचीत के दौरान उक्त बातें कहीं।
धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आज मेरा भारत युवा संगठन लॉन्च किया है। इसके लिए वह उनका हृदय से धन्यवाद करते हैं। राजनीति सांप सीढ़ी के खेल की तरह है। कभी-कभी आपको सीढ़ियां मिलती हैं और कभी-कभी उतार मिलते हैं। दोनों में मजे लेकर चलना यह आपका निर्णय होना चाहिए। शक्ति सेक्रेटरी का पद राष्ट्रीय स्तर का होता है और प्रदेश अध्यक्ष का प्रदेश स्तर का होता है। उतार चढ़ाव जिंदगी और राजनीति का हिस्सा है वह हमेशा रहेंगे।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)