23 अप्रैल को मनाई जाएगी धन्ना भगत की जयंती, मुख्यमंत्री मनोहर लाल होंगे शामिल

punjabkesari.in Sunday, Apr 02, 2023 - 02:08 PM (IST)

नरवाना (गुलशन चावला) : हमारे महापुरुषों ने जो आदेश या वचन हमें दिया है उन सब का पालन करना हमारी जिम्मेवारी है। उनको पालन करने से हमारी जिंदगी सुगम होगी। यह बात सिरसा कि सांसद सुनीता दुग्गल ने नरवाना में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान कही। साथ में उन्होंने कहा कि हरियाणा में पहली बार नरवाना के गांव धनोरी में धन्ना भगत की जयंती मनाई जाएगी।

बता दें कि धन्ना भगत की जयंती का कार्यक्रम 3 दिन का है। जिसमें 21, 22 और 23 अप्रैल को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल शिरकत करेंगे। सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि हमारी सरकार समय-समय पर संत महापुरुषों की जयंती बनाती रहती है। उसी कड़ी में 23 अप्रैल को धन्ना भगत की जयंती नरवाना के गांव धनौरी में मनाई जाएगी। जयंती का कार्यक्रम 3 दिन का रहेगा। इसमें मुख्यमंत्री कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस कार्यक्रम में पहुंचे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Recommended News

Related News

static