EXIT Poll पर बोले धर्मपाल मलिक, कहा- कांग्रेस और बीजेपी की आएंगी बराबर सीटें

punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2019 - 09:29 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री धर्मपाल मलिक ने एग्जिट पोल पर बोलते हुए कहा कि जिन परिस्थितियों में चुनाव हुए है। हरियाणा में किसी भी पार्टी की सरकार नहीं बनेगी, किसी भी पार्टी का बहुमत नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि जो एग्जिट पोल आए हैं उन पर विश्वास नहीं है।

धर्मपाल ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी की बराबर सीटें आएगी। जेजेपी हरियाणा में तीसरे नंबर पर रहेगी। उन्होंने कहा कि जेजेपी व अन्य जिसका साथ देंगे, वहीं सरकार बनाएगा। जेजेपी बीजेपी को समर्थन नहीं करेगी। वहीं धर्मपाल ने बीजेपी के 75 पार दावे पर कहा कि धरातल पर कुछ नजर नहीं आया है कि बीजेपी 75 पार करे। हरियाणा की जनता में बीजेपी के प्रति भारी आक्रोश था। अगर बीजेपी 75 पार करती है, तो हरियाणा में करिश्मा होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Related News

static