'सौ चूहें खाकर बिल्ली हज को चली'...वोट चोरी पर INLD प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा का कांग्रेस पर साधा निशाना
punjabkesari.in Monday, Dec 15, 2025 - 04:24 PM (IST)
रोहतक (दीपक भारद्वाज) : इनेलो पार्टी को कांग्रेस पार्टी का वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा रास नहीं आ रहा है। इनेलो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा का कहना है कि कांग्रेस पार्टी को क्या अब वोट चोरी नजर आई है, यह तो वही बात हुई कि सौ चूहें खाकर बिल्ली हज को चली। कांग्रेस पार्टी ने अपनी सत्ता के दौरान सत्ताधारी सरकारों को तोड़कर, अपनी सरकार बनाना, बहुमत पाए दलों को शपथ न लेने देना, इमरजेंसी लगाकर देश के बड़े-बड़े नेताओं को जेल के अंदर बंद करना। यह सब कांग्रेस पार्टी ने अपनी सत्ता के दौरान किए थे और अब वोट चोरी के आरोप लगा रहे हैं। रामपाल माजरा आज रोहतक में स्थित इनेलो कार्यालय के अंदर कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे थे।
2026 तक पूरे हरियाणा में इनेलो पार्टी की लहर होगी- रामपाल माजरा
उन्होंने कहा कि मौजूदा भाजपा प्रदेश सरकार के दौरान घोटालों की भरमार रही है। चाहे वह धान घोटाला हो, शराब घोटाला हो या फिर रजिस्ट्री घोटाला। इसकी लिस्ट काफी लंबी है और इन सब घोटालों में भारतीय जनता पार्टी के नेता अधिकारी व कर्मचारी शामिल है। जिनकी लिस्ट काफी लंबी है और ऐसे ही मुद्दों को लेकर इनेलो पार्टी सड़क पर लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती को लेकर काम चल रहा है और 2026 तक पूरे हरियाणा में इनेलो पार्टी की लहर होगी। इस दौरान अन्य पार्टियों से नेता इनेलो पार्टी में शामिल भी होंगे।
साथ ही उन्होंने जेजेपी को जवाब देते हुए कहा कि चौधरी ओम प्रकाश चौटाला ने अपने जीते जी ही इनेलो पार्टी की कमान अभय सिंह चौटाला को दे दी थी और आम जनता के सामने यह मैसेज दिया था कि उनके राजनीतिक वारिस अभय सिंह चौटाला ही है। अब पोस्टर तो बड़े नेताओं के कोई भी लगा सकता है। हम तो चाहते हैं कि चौधरी देवीलाल और ओमप्रकाश चौटाला का फोटो बीजेपी और कांग्रेस पार्टी भी अपने बैनर पर लगाएं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)