14 मई को ऑस्ट्रेलिया में दिग्विजय चौटाला भारतीय प्रवासियों से करेंगे संवाद

punjabkesari.in Sunday, May 07, 2023 - 08:07 AM (IST)

चंडीगढ़( चन्द्र शेखर धरणी): जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला जल्द ऑस्ट्रेलिया का दौरे करेंगे और वहां विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस दौरान दिग्विजय प्रवासी भारतीयों और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। कार्यक्रम के अनुसार दिग्विजय चौटाला 14 मई को सुबह ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के सांसदों से मिलेंगे।

इसके अलावा वे वहां के मंत्रियों से भी चर्चा करेंगे और संसदीय प्रणाली, आधुनिक तकनीक, रोजगार और नवाचार जैसे विषयों पर उनसे बातचीत करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद शाम को दिग्विजय चौटाला मेलबर्न शहर में भारतीय प्रवासियों से रूबरू होंगे। इस संवाद कार्यक्रम में वे विद्यार्थियों, व्यवसायियों, किसानों से बातचीत करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static