72 घंटे नहीं, 15-15 दिनों तक किसानों को...., फसल का पेमेंट पर दुष्यंत चौटाला का आरोप
punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 08:00 PM (IST)

उचाना/जींद (अमनदीप पिलानिया) : पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने आज नारनौंद और उचाना की अनाज मंडी का दौरा भी किया। इस दौरान दोनों मंडियों में लगे गेहूं के ढेर को लेकर भी सरकार को घेर लिया। उन्होंने कहा कि, एक तरफ जहां मंडियों में उठान नहीं हो पा रहा, वहीं दूसरी ओर 15-15 दिनों तक किसानों की पेमेंट नहीं हो रही, जिसकी वजह से किसान परेशान हैं।
दरअसल, हरियाणा सरकार द्वारा दावा किया जाता है कि किसानों को 72 घंटे के अंदर उनकी फसल का पेमेंट कर दिया जाता है, लेकिन दुष्यंत चौटाला का आरोप है कि 72 घंटे नहीं, 15-15 दिनों तक किसानों को पेमेंट नहीं मिल पा रही है।
इसके साथ पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर जहां पूरा देश बदला देने की मांग कर रहा है, वहीं पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी सरकार के पलटवार का इंतजार कर रहे हैं। उचाना के पालवां अलीपुर गांव में पहुंचे दुष्यंत चौटाला ने सबसे पहले पहलगाम आतंकी हमले की निंदी की, उसके बाद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की मौत और उनकी शादी का जिक्र करते हुए बड़ी बात कह दी। उन्होंने कहा कि, इस आतंकी हमले के बाद 140 करोड़ लोग भारत सरकार के एक्शन का इंतजार कर रहे हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)