'दादा जी के सामने कैसे लड़ूंगा चुनाव', दिग्विजय बोले- OP चौटाला डबवाली से लड़े तो मैं नहीं लड़ूंगा

punjabkesari.in Saturday, Sep 07, 2024 - 09:58 AM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह) : हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर गर्मागर्मी का माहौल है। अब जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि अगर डबवाली से उनके दादा ओमप्रकाश चौटाला के चुनाव लड़ने की परिस्थिति बनती है तो वह इसका स्वागत करेंगे। उन्होंने कहा कि वे अपने दादा के सामने उनके सम्मान में डबवाली से चुनाव नहीं लड़ेंगे और न ही कभी उनके सामने चुनाव लड़ने की सोच सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर मैं नामांकन भर भी देता हूं तो मैं अपना नामांकन पत्र वापस ले लूंगा।

बता दें कि दिग्विजय चौटाला लगातार डबवाली विधानसभा के गांव-गांव जाकर जनसभाओं को संबोधित कर रहे है तो जेजेपी के हित में वोट की अपील  कर रहे है। उन्होंने गाँव ओढ़ां में जनसभा को सम्बोधन के दौरान कहा कि इनेलो वाले बात फैला रहे है कि डबवाली से ओम प्रकाश चौटाला चुनाव लड़ेंगे बल्कि दादा और अजय चौटाला पर चुनाव लड़ने पर अभी पाबंधी लगी हुई है फिर भी मैं मीडिया के सामने ऐलान करता हूँ कि यदि मेरे दादा ओमप्रकाश चौटाला चुनाव लड़ेंगे तो मैं उनके सामने नहीं लडूंगा फिर बल्कि खुलकर मदद करूँगा। साथ ही उन्होंने कहा कि 8 तारीख को आदित्य चौटाला इनैलो ज्वॉइन कर रहे है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static