चाय की रेहड़ी लगाने वाले की बेटी ने State Level पर चमकाया नाम, बनना चाहती है IAS
punjabkesari.in Thursday, May 16, 2019 - 02:54 PM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला): डांगरा रोड से बाईपास रोड स्थित के.एम. सरस्वती सीनियर सैकेंडरी स्कूल के कॉमर्स ब्लॉक कृष्णा इंस्टीच्यूट की छात्रा दीक्षा ने कॉमर्स संकाय संकाय 490 अंक लेकर प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त कर टोहाना का नाम रोशन किया है। 500 में 490 अंक लेकर प्रदेश में टॉप-10 में रहने वाली छात्रा दीक्षा के पिता रेलवे रोड पर छोटी-सी चाय की दुकान चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं।
दीक्षा ने बताया कि उसके पिता जितेंद्र पार्क स्कूल के पास चाय की रेहड़ी लगाते हैं तथा मां नवीन गृहणी हैं। उसका दिल्ली यूनिवर्सिटी में कामर्स में दाखिला हो चुका है तथा आगे चलकर आईएएस बनकर अपने माता-पिता का नाम रोशन करना चाहती है। दीक्षा ने बताया कक्षा बाहरवीं में होने के बाद उसने इंटरनेट से दूरी बना ली थी। दीक्षा की दो बहनें व एक भाई है।