Heatwave 2024: हीटवेव को लेकर शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों के लिए जारी किए दिशा-निर्देश

punjabkesari.in Friday, May 10, 2024 - 11:20 AM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : हिट-वेव को देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को दिशा निर्देश जारी करते हुए सभी स्कूलों को कहा कि वह विद्यार्थियों को धूप में ना बैठाएं। इसके अलावा पीने के पानी की उचित व्यवस्था भी स्कूल में होनी चाहिए। स्कूल टाइम में तीन बार घण्टी बजा कर बच्चों को पानी पीने के लिए भी जानें दें।

राजकीय कन्या आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल छतर सिंह का कहना है कि शिक्षा निदेशालय के दिशा-निर्देश के अनुसार स्कूल में सभी व्यवस्थाएं की गई है, ताकि बच्चों को हिट-वेव से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी फ्लोर पर वाटर कूलर की व्यवस्था के साथ-साथ बच्चों को गर्मी से बचने के लिए खिड़कियों पर पर्दे भी लगाए गए हैं। विद्यार्थियों को घर से स्कूल या स्कूल से घर जाते समय सिर को ढककर रखने के लिए कहा गया है। क्लास रूम में भी सभी अध्यापक बच्चों को हीट वेव से बचने के लिए उपाय भी बताते रहते हैं। सभी विद्यार्थियों को यह भी कहां गया है कि अपने साथ पानी से भरा हुआ बोतल भी साथ में रखें और हर 10 15 मिनट बाद पानी पीते रहे। उन्होंने कहां रेड क्रॉस की तरफ से RMC फंड भी स्कूल के अंदर होता है। उसे बजट से सभी विद्यार्थियों को ओआरएस का पैकेट भी दिया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static