हरियाणा में हीट वेव का असर: प्रदेश के सभी स्कूलों की टाइमिंग बदली, शिक्षा निदेशालय से आदेश जारी

punjabkesari.in Friday, May 17, 2024 - 05:44 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्र शेखर धरणी): हरियाणा समेत पूरे भारत में गर्म हवाएं व लू चल रहा है। मौसम के मद्देनजर हरियाणा शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव का फैसला लिया है। इसको लेकर शिक्षा विभाग द्वारा पूरे प्रदेश के स्कूलों के लिए नया टाइम टेबल जारी किया गया है। 

शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि मौसम को देखते हुए बच्चों को गर्मी व लू की विभीषिका से बचाने के लिए 18 मई से 31 मई तक स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया है। इस नए आदेश के तहत एक शिफ्ट में चलने वाले स्कूलों की कक्षाएं सुबह 7 बजे से 12 बजे तक चलेंगी। इसके अलावा 2 शिफ्ट में चलने वाले स्कूलों की पहली शिफ्ट 7 बजे से 11.30 तक रहेगी और दूसरी शिफ्ट 11.45 से 4.15 तक रहेगी। 

शिक्षा निदेशालय का यह आदेश प्रदेश के सभी सरकारी व निजी स्कूलों पर लागू है। आदेश की प्रति प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को भेज दी गई है। 

देखें आदेश-

PunjabKesari

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static