गली में गंदगी, ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार
punjabkesari.in Monday, Oct 21, 2019 - 05:58 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी): सोनीपत के खरखोदा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव निजामपुर माजरा में ग्रामीणों ने गली में गंदगी और सरपंच पर चौपाल गिराने का आरोप लगाते हुए चुनाव का बहिष्कार कर दिया ग्रामीणों ने गली में इकट्ठा होकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए गांव के सरपंच पर गली के निर्माण पर घपले का आरोप लगाते हुए चुनाव का बहिष्कार कर दिया। ग्रामीणों ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भी गली के निर्माण के लिए सरपंच ने कहा था कि उसे बनवा दिया जाएगा लेकिन अभी तक इसे नहीं बनवाया गया हमें गंदगी में रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है हमारे बच्चे डेंगू से मर रहे हैं और कल रात को तो भूत कटवाने के लिए सरपंच ने जेसीबी मशीन भी मंगवाई थी ताकि गिर जाए।