आदेश: यमुना के बढ़ते जल स्तर को लेकर आपदा नियंत्रण कक्ष 24 घंटे रहेगा चालू

punjabkesari.in Saturday, Jul 31, 2021 - 10:24 AM (IST)

सोनीपत: सोनीपत जिला उपायुक्त ललित सिवाच ने कहा है कि विभिन्न प्रकार की आपदाओं से निपटने के लिए लघु सचिवालय में जिला राजस्व अधिकारी कार्यालय के तहत कमरा नंबर-110 में कंट्रोल रूम (नियंत्रण कक्ष) स्थापित है, जिसे 24 घंटे चालू रखा जाएगा। आपदा नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर- 0130-2221590 पर संपकर् कर बाढ़ इत्यादि आपदाओं की जानकारी दी जा सकती है तथा त्वरित मदद प्राप्त की जा सकती है। 

उपायुक्त ने आपदा नियंत्रण कक्ष को नियमित एवं सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से विभिन्न संस्थानों के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। यह कर्मचारी शिफ्टों में ड्यूटी देंगे, जबकि नियंत्रण कक्ष चौबीस घंटे चालू रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि बाढ़, सूखा तथा गर्म लहर और किसी के नहर/नदी इत्यादि में डूबने की जानकारी नियंत्रण कक्ष में तुरंत दें, ताकि फौरन मदद की जा सके। उन्होंने अवकाश दिवसों में भी नियंत्रण कक्ष चालू रखा जाएगा। 


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static