छोटूराम विश्वविद्यालय में एंट्री को लेकर छात्रों एवं सुरक्षा कर्मियों में विवाद; जमकर चली लाठी, वीडियो वायरल
punjabkesari.in Friday, Dec 01, 2023 - 02:44 PM (IST)

सोनीपत(सन्नी मलिक): मुरथल स्थित दीन बंधु छोटूराम विश्वविद्यालय में छोटूराम जयंती पर रिदम कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें अन्य विश्वविद्यालय के छात्र भी प्रतिभागी के तौर पर बुलाए गए थे, लेकिन विश्वविद्यालय के सुरक्षा कर्मचारियों ने छात्रों से विश्वविद्यालय में प्रवेश को लेकर जब पहचान पत्र मांगा तो छात्र पहचान पत्र दिखाने में आनाकानी करने लगे। जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों के साथ उनकी कहा सुनी हो गई। इतने में सुरक्षा कर्मियों ने छात्रों पर लाठियां भांज दी। इस झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
आप तस्वीर में आप साफतौर पर देख सकते हैं कि विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं की जिम्मेदारी संभालने वाले सुरक्षा कर्मियों द्वारा छात्रों पर लाठियां बरसाई जा रही हैं। हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन इस पूरे मामले में समझौते की बात कह रहा।
इस मामले की जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के सिक्योरिटी इंचार्ज परविंदर सिंह का कहना है कि रिदम फेस्टिवल के दौरान जब छात्र विश्वविद्यालय में प्रवेश कर रहे थे तो सुरक्षा कर्मियों ने उनसे आई कार्ड मांगे थे, लेकिन इसके बाद छात्रों और सुरक्षा कर्मियों के बीच में कहा सुनी हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था। दोनों तरफ से कोई भी शिकायत पुलिस में नहीं दी गई है। जबकि वाइस चांसलर के सामने दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)