भारत-पाक के तनाव के बीच अंबाला रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई गई सुरक्षा, RPF व GRP ने चलाया चेकिंग अभियान

punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 11:17 AM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : भारत और पाकिस्तान के बीच जो हालात बने हैं, उसके मद्देनजर देशभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। पब्लिक प्लेस पर पुलिस का सख्त पहरा है और संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन सुरक्षा की दृष्टि से काफी अहम है, क्योंकि यहां से कई राज्यों के लिए ट्रेनें निकलती है व काफी भीड़-भाड़ इस स्टेशन पर रहती है। 

इसके साथ-साथ इस स्टेशन को बम से उड़ाने की कई धमकियां मिल चुकी है। जिसके चलते RPF व GRP मिलकर स्टेशन की सुरक्षा संभाल रहे हैं। आज अंबाला कैंट स्टेशन परिसर में RPF व GRP ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गई। स्टेशन में बनी पार्किंग से लेकर हर कोने को खंगाला गया और वाहनों की भी चेकिंग की गई। रेलवे पुलिस का यह अभियान रात भर से स्टेशन पर जारी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static