दलितों अौर सवर्णों में फिर हुआ तनाव, रेवाड़ी में दलितों को जलाभिषेक करने से रोका

punjabkesari.in Saturday, Jul 22, 2017 - 10:56 AM (IST)

रेवाड़ी(वधवा):गांव ढाणी ठेठरबाढ़ में शिवरात्रि के दिन मंदिर में जलाभिषेक को लेकर 2 समुदायों के लोगों के बीच तनाव हो गया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि आस-पास के क्षेत्र से भारी पुलिसबल को बुलाया गया। उसके बाद अनुसूचित जाति के लोगों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया। बात इतनी बढ़ गई कि डाक कांवड़ लेकर आए अनुसूचित जाति के युवाओं ने तो पुलिस बल की मौजूदगी में शिव मंदिर में जलाभिषेक कर दिया, परंतु अन्य समुदाय के श्रद्धालुओं ने मंदिर में गंगाजल चढ़ाने से मना कर दिया और खेतों में बने एक अन्य मंदिर में जलाभिषेक किया। 

उल्लेखनीय है कि गांव ढाणी ठेठराबाढ़ से दलित व सवर्ण दोनों जातियों के युवा कांवड़ लेने के लिए गए थे। दलितों को अंदेशा हुआ कि गांव के मंदिर में जलाभिषेक करने से सवर्ण जाति के लोगों द्वारा रोका जा सकता है। इसी आशंका के चलते बृहस्पतिवार को दलितों ने गांव में ही एक अन्य स्थान पर पत्थर रखकर जलाभिषेक का निर्णय लिया। पत्थर रखने के बाद सवर्ण जाति के लोगों ने सहयोग कर एक वर्ष में मंदिर तैयार कराने का आश्वासन दे दिया। अगर सवर्ण समुदाय की ओर से अलग मंदिर बनाने की पेशकश की बजाय एक साथ एक ही मंदिर में जलाभिषेक का प्रस्ताव किया जाता तो दूसरे मंदिर के आश्वासन की नौबत ही नहीं आती। दलितों द्वारा जलाभिषेक के लिए अलग से पत्थर रखने की बात क्षेत्र में फैल गई तथा मामला पुलिस तक जा पहुंचा। दोनों पक्षों में विवाद रोकने के लिए शुक्रवार की सुबह खोल थाना प्रभारी बिजेंद्र कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस बल गांव में पहुंच गया। नायब तहसीलदार डहीना को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था। डी.एस.पी. अनिल कुमार ने बताया कि गांव में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। फिलहाल गांव में शांति बनी हुई है और पुलिसबल तैनात है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Recommended News

Related News

static