फतेहाबाद डिस्ट्रीब्यूटरी नहर का किनारा टूटा, 15 एकड़ भूमि हुई जलमग्न

punjabkesari.in Saturday, Jun 08, 2019 - 03:41 PM (IST)

फतेहाबाद (सुशील): फतेहाबाद डिस्ट्रीब्यूटरी नहर के एक किनारे के टूट जाने से लगभग 15 एकड़ भूमि के जलमग्न होने की सूचना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज लगभग 8:15 पर जमालपुर की ओर से निकलने वाली नहर में दरार आ गई जिससे ज्वार, जीरी की पौध व सब्जी के खेत मे पानी भर गया। विभाग द्वारा पानी का बहाव पीछे से रोक दिया गया है व कर्मचारी मौके पर पहुंच है। 

इसके टूटने के समय व नुकसान को लेकर किसान व विभाग के कर्मचारी एकमत नहीं है। पीड़ित किसान प्रेम सैनी ने बताया कि देर रात को यह किनारा टूट गया जिसकी वजह से उनकी जीरी की पौध, ज्वार, पशुओं का जारा, सब्जी व नलकुप का नुकसान है। उनका कहना है कि पानी ऐसा है जैसे बाढ आ गई हो। वही विभाग के जेई राजा राम का कहना है कि यहां एक सुखा पेड था जिसकी वजह से ये कटाव हुआ। उन्होने इस कटाव की चौडाई 100 से 120 फुट की बताई है। 

पीछे से इस नहर का पानी रूकवा दिया गया है वही नुकसान को लेकर उनका कहना है कि नुकसान कोई नहीं हुआ जहां पानी गया है वो नहरी विभाग की ही जमीन है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static