Haryana का ये जिला गैस चैंबर में तब्दील, AQI 468 पहुंचा...बढ़ती ठंड में जहरीली हवा ने बढ़ाई चिंता
punjabkesari.in Sunday, Dec 14, 2025 - 01:29 PM (IST)
रेवाड़ी(महेंद्र भारती): धारूहेड़ा में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। रविवार को धारूहेड़ा का अधिकतम एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 468 दर्ज किया गया, जो कि अत्यंत गंभीर श्रेणी में आता है। वहीं रविवार सुबह औसत AQI 396 रिकॉर्ड किया गया, जिससे पूरे क्षेत्र में स्वास्थ्य को लेकर चिंता गहरा गई है।
बढ़ती ठंड के साथ प्रदूषण का यह स्तर आमजन के लिए गंभीर खतरा बनता जा रहा है। सांस, आंखों और फेफड़ों से जुड़ी परेशानियों का जोखिम बढ़ गया है, खासकर बच्चों, बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों के लिए हालात और भी चिंताजनक हैं। दिल्ली-एनसीआर में बिगड़ती वायु गुणवत्ता को देखते हुए ग्रेप-4 (GRAP-4) की सख्त पाबंदियां लागू कर दी गई हैं। ऐसे में धारूहेड़ा सहित रेवाड़ी क्षेत्र में भी प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत महसूस की जा रही है। आमजन से अपील है कि अनावश्यक बाहर निकलने से बचें और सावधानी बरतें।