डॉ.अंबेडकर जयंति पर जिलास्तरीय कार्यक्रम, डीसी डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

punjabkesari.in Wednesday, Apr 14, 2021 - 02:11 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर लघु सचिवालय के डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।  

उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने कहा कि डॉ. बीआर अंबेडकर समाज सुधारक, राजनीतिज्ञ, अर्थशास्त्री, वकील, लेखक, चिंतक, दार्शनिक, भारत के पहले कानून मंत्री, संविधान निर्माता, महिलाओं के जीवनदाता, विश्व रत्न एवं महान विचारधारक थे। हम सभी को उन्हें नमन करना चाहिए और उनके द्वारा बताए हुए मार्ग तथा देशहित में किए गए कार्यों का अनुशरण करते हुए समाज व राष्ट्र के नव निर्माण में अह्म भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने केवल अनुसूचित वर्ग के लिए नहीं अपितु महिला, श्रमिक, दबे-कुचले सामाजिक रूप से पिछड़े सहित सभी वर्गों का उन्होंने समान दृष्टि से भला किया। महिला जागरूकता, श्रम अधिकारों, काननू व देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था, भारत की आर्थिक उन्नति एवं शिक्षा में डॉ. भीमराव अंबेडकर ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। जाति-पाति व छूआछूत का दंश झेलते हुए वे कभी संघर्ष करने से घबराएं नहीं। जीवन की परिस्थितियों का उन्होंने वीरता से सामना किया और उस मुकाम तक पहुंचे, जहां ब्रिटिश हुकूमत भी उनके बनाए गए प्रस्तावों को मानने पर विवश हुई।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static