75 फीसदी वाला बिल केवल सरकारी तंत्र-मंत्र, पैसे और कागजों का दुरुपयोग: दीपांशु बुद्धिराजा

punjabkesari.in Monday, Apr 12, 2021 - 10:26 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष दीपांशु बुद्धि राजा ने पंजाब केसरी से बातचीत के दौरान कहा कि हरियाणा ने दिल्ली को तीन तरफ से घेरा है, फिर भी हरियाणा बेरोजगारी में नंबर वन है। उन्होंने कहा कि यह सरकार की कमजोरी के कारण है। 

दिव्यांशु ने कहा कि जिस दुष्यंत चौटाला को इनकी स्टूडेंट विंग कंधे पर उठाकर घूमती थी और कहते थे कि दुष्यंत के आने पर बेरोजगारी खत्म हो जाएगी, लेकिन इस सरकार के बनने पर हालात बद से बदतर बन गए।

उन्होंने कहा कि यह जो हरियाणा की जनता को 75 फ़ीसदी नौकरी देने के नाम पर बिल पास किया गया। वह केवल और केवल सरकारी तंत्र-मंत्र, पैसे और सरकारी कागजों का दुरुपयोग है, क्योंकि हाल ही में प्राइवेट कंपनियों की मीटिंग मनोहर लाल खट्टर और दुष्यंत चौटाला से जो हुई उसमें यह बात साफ हो गई कि हरियाणा के युवाओं को केवल 15 से 20 हजार की नौकरी ही मिलेगी। 

उन्होंने कहा कि 15 हजार की नौकरी के लिए दूसरे प्रदेश का यहां कोई नहीं आएगा तो यह बिल केवल और केवल बेवकूफ बनाने के लिए पास किया गया है।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static