PM Kisan Yojana: जल्दी कर लें ये काम, वरना बैंक अकाउंट में नहीं आएगा पीएम किसान योजना का पैसा

punjabkesari.in Monday, May 26, 2025 - 04:51 PM (IST)

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 20th Kist: अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है। अगर आप इस योजना से जुड़े हैं और किस्त का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको कुछ काम करवाने जरूरी हो जाते हैं। अगर आप ये काम नहीं करते हैं तो आपकी किस्त अटक सकती है। आइए जानते हैं क्या करने होंगे काम....

बता दें इस योजना के जरिए किसानों की आर्थिक मदद करने का प्रावधान है। इस योजना से जुड़ने के बाद किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं और इस पैसे को 2-2 हजार रुपये की 3 किस्तों में दिया जाता है।  

किस्त चाहिए तो ये 3 काम जरूर करवा लें 

  • अगर आप किस्त के लाभार्थी हैं, तो आपको आधार लिंकिंग समय रहते करवा लें। इसके लिए आपको अपने बैंक की शाखा में जाना होगा और वहां जाकर अपने आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से लिंक करवाना होगा। 
  • आपको ई-केवाईसी करवानी होती है। अगर आपने नहीं किया तो इस योजना के आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in, आधिकारिक एप या अपने नजदीकी सीएससी सेंटर से जाकर करवाना चाहिए।
  • आपको भू-सत्यापन का काम भी करवाना होता है। इस काम को किए बिना आपकी किस्त रूक जाएगी। इसमें किसान की जमीन का वेरिफिकेशन किया जाता और देखा जाता है कि जमीन खेती योग्य है भी या नहीं। इसलिए इस काम को भी जरूर करवा लें। 

इस दिन जारी होगी 20वीं किस्त

बता दें आप 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे होंगे। दरअसल, योजना की हर किस्त 4 महीने के अंतराल पर ही जारी होती है। जैसे, 18वीं किस्त अक्तूबर और 19वीं किस्त फरवरी में जारी हुई। इसी तरह से 20वीं किस्त जारी होने के 4 महीने बाद यानी जून में जारी होगी। हालांकि, अभी आधिकारिक जानकारी का इंतजार है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static