Fatehabad: रतिया में दिव्यांग महिला की बर्बरता से हत्या, इस हालत में मिला शव
punjabkesari.in Friday, Mar 31, 2023 - 08:25 AM (IST)

रतिया : रतिया उपमंडल के गांव लधुवास में एक दिव्यांग महिला वीरपाल कौर की हत्या करने का मामला सामने आया है। महिला का सिर और चेहरा बुरी तरीके से क्षत-विक्षत और लहूलुहान हालत में गांव की चौपाल में एक कमरे की खिड़की से बंधा हुआ मिला है।
माना जा रहा है कि महिला को खिड़की से बांधकर फिर किसी तेजधार हथियार से सिर पर वार कर उसकी निर्मम तरीके से हत्या की गई है। घटना की सूचना मिलते ही जहां सर्वप्रथम चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह, थाना प्रभारी कुलदीप सिंह, उप-पुलिस अधीक्षक सुभाष बिश्नोई, सीन-ए-क्राइम के इंचार्ज डॉ. जोगिंद्र सिंह मौके पर पहुंचे व सूचना मिलने पर पुलिस कप्तान आस्था मोदी भी मौके पर पहुंची। पुलिस कप्तान ने बारीकी से जांच कर शव चिकित्सकों के बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के आदेश दे दिए।
मृतका के भाई ने लगाए ये आरोप
मृतका के भाई बूटा सिंह ने जीजा हरभेज सिंह पर ही हत्या कर उसके शव को खुर्दबुर्द करने का आरोप लगाया है। उसने पुलिस को बताया कि उसका जीजा उसकी बहन के चरित्र पर संदेह करता था और इसके लिए पहले भी अनेक बार आपस में विवाद हो चुका है। उसके जीजा ने ही रात को योजनाबद्ध तरीके से उसकी बहन की निर्मम हत्या की है। पुलिस ने मृतका के भाई के बयान पर हरभेज सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है, वहीं रतिया के सिविल अस्पताल में चिकित्सकों के बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)