गन्नौर में शव मिलने से सनसनी, परिजनों का 3 युवकों पर हत्या का आरोप

punjabkesari.in Sunday, Dec 14, 2025 - 09:50 PM (IST)

गन्नौर (कपिल) : सोनीपत जिले के बलि कुतुबपुर गांव के खेत में बने एक कमरे से रविवार को 35 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर गन्नौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान बलि कुतुबपुर के रविंद्र उर्फ रवीश के रूप में हुई है।

परिजनों ने बताया कि रविंद्र तीन भाइयों में सबसे छोटा था और खेती-बाड़ी का कार्य करता था। वह शनिवार शाम गांव के ही बिजेंद्र, दीपक व मोना के साथ अपनी बाइक पर खेत में गया था, लेकिन रात तक घर नहीं लौटा। रविवार सुबह जब आसपास के लोगों ने उसे नहीं देखा तो पड़ोसी खेत में बने कमरे की ओर गए। वहां रवीश कमरे के अंदर लहूलुहान हालत में पड़ा मिला, जबकि उसकी बाइक बाहर खड़ी थी।

परिजन बोले- गांव के 3 युवकों ने मारा

इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस के साथ एफएसएल की टीम ने भी जांच की और घटनास्थल से आवश्यक सैंपल एकत्र किए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया। प्राथमिक जांच में मृतक के सिर पर चोट के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल परिजनों ने शिकायत दी है कि गांव के तीन युवकों ने पीट-पीटकर उसकी हत्या की है।

पुलिस केस दर्ज

खूबडू चौकी इंचार्ज कुलदीप ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की स्थिति स्पष्ट होगी। पुलिस विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही मृतक के मोबाइल कॉल रिकॉर्ड और अन्य तकनीकी साक्ष्यों की भी जांच की जा रही है, ताकि आरोपियो तक जल्द पहुंचा जा सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियो को गिरफ्तार किया जाएगा। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static