VIDEO: हरियाणा NSUI के अध्यक्ष बने दिव्यांशु बुद्धिराजा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 19, 2017 - 09:29 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): एनएसयूआई हरियाणा के नए अध्यक्ष के रूप में दिव्याशुं बुद्धिराजा को चुना गया है। एनएसयूआई हरियाणा के प्रांतीय चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी खड़े हुए थे, जिनमें दिव्याशुं बुद्धिराजा ने 1375 वोट का बहुमत वोट प्राप्त किया। वहीं अन्य उम्मीदवारों  में नवदीप 303 वोट और नवीन यादव केवल 31 वोटों के भागीदार बने। बता दें कि, दिव्याशु बुद्धिराजा कांगे्रस सांसद दीपेंद्र हुड्डा के गुट से हैं और सांसद दीपेंद्र को ही अपना आदर्श मानते हैं।


PunjabKesari

एनएसयूआई हरियाणा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा कि, हरियाणा में सभी कॉलेजों, विश्वविद्यालयों में चुनाव ओपन प्रणाली के तहत होने चाहिए। उन्होंने एनएसयूआई की ओर से मांग रखी कि, सरकार करती है कि यह चुनाव ओपन प्रणाली के तहत हों। उन्होंने बताया कि, हरियाणा के युवा सांसद दीपेंद्र हुड्डा की प्रेरणा से वह पंजाब यूनिवर्सटी के चुनावों में पहली बार एनएसयूआई में शामिल हुए थे। एनएसयूआई एक ऐसा मंच है जो छात्रों को बड़ी राजनीति की तरफ अग्रसर करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static