Haryana में शादी में ​​​​​​​DJ में लगी आग, गाड़ी-लैपटॉप-जनरेटर समेत सबकुछ जलकर राख.....

punjabkesari.in Friday, Dec 05, 2025 - 02:02 PM (IST)

करनाल: करनाल जिला में तरावड़ी के वार्ड नंबर-4 की राणा कालोनी में एक डीजे वाली गाड़ी में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते गाड़ी जलकर राख हो गई। डीजे की गाड़ी एक शादी समारोह में आई हुई थी। शादी के दिन ही यानी आज शुक्रवार सुबह करीब पौने चार बजे शादी वाले घर के बा
 
मामले की जानकारी देते हुए तानिष नाम के युवक जिसके भाई की शादी है, ने बताया पड़ोसियों द्वारा आग लगने की जानकारी हमे मिली थी। बाहर आकर देखा तो डीजे वाली गाड़ी पूरी तरह से जल रही थी। पानी डालकर आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक गाड़ी में रखा सामान जल कर राख हो गया था। युवक द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया तकरीबन तीन और 4:00 बजे के बीच में आग लगने की घटना हुई थी। गाड़ी और डीजे उनका खुद का था, आज मढ़ा था लेकिन उससे पहले किस तरह से आग लग गई इस बारे में अभी तक कुछ पता नही चला है।
 
परिवार के अन्य व्यक्ति द्वारा मामले की जानकारी देते हुए बताया गया देर रात तक डीजे पर सभी लोगो ने डांस किया । 3 और 4 बजे के बीच में हमे पड़ोसियों ने उठाया जब हमने बाहर आकर देखा तो डीजे वाली गाड़ी में आग लगी हुई थी । आग किसी तरह से लगी इस बारे में कोई भी जानकारी हमे नही है।उन्होंने कहा अगर कानून और सरकार है तो मुझे इसका इंसाफ मिलना चाहिए। उन्होंने अंदेशा जताया किसी की शरारत हो सकती है ऐसे आग किस तरह से लग सकती है।
 
फिलहाल डीजे वाली गाड़ी में आग किसने लगाई यह तो जांच का विषय है इस बारे में अभी तक कोई भी पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है परिवार में शादी है परिवार पुलिस को जानकारी देगा या नहीं इस बारे में भी अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static