4 से 12 सितंबर तक होंगी डीएलएड की प्रायोगिक परीक्षाएं

punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2023 - 12:00 PM (IST)

भिवानी: शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड (जुलाई-2023) नियमित, री-अपीयर, मर्सी चांस के छात्र-अध्यापकों की प्रायोगिक परीक्षा का शेड्यूल जारी किया है। बाह्य व आंतरिक प्रायोगिक परीक्षाओं का संचालन चार से 12 सितंबर सुबह नौ से शाम तीन बजे तक होगा।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव और सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि जिला नूंह व प्रदेश के कुछ जिलों में गत दिनों धारा-144 व परिस्थितियां सामान्य न होने के कारण 24 से 29 अगस्त तक होने वाली बाह्य व आंतरिक प्रायोगिक परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं। अब जिला नूंह व अन्य जिलों में परिस्थितियां सामान्य होने के चलते, ये परीक्षाएं चार से 12 सितंबर तक संचालित होंगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static