थायराइड टेस्ट कराने गई किशोरी को डॉक्टर ने बताया गर्भवती, सीएमओ ने दिए जांच के आदेश
punjabkesari.in Wednesday, May 10, 2023 - 01:19 PM (IST)

रेवाड़ीः बासदूदा स्थित पीएचसी में बीते माह थायराइड टेस्ट कराने गई 13 वर्षीय किशोरी को चिकित्सक ने गर्भवती बता दिया था। जिसके परिजनों ने किशोरी का अल्ट्रासाउंड कराया, जिसमें गर्भवती होने की बात गलत निकली। वहीं पीड़ित परिवार की शिकायत के बाद सीएमओ ने पांच चिकित्सकों की टीम गठित कर जांच के आदेश दिए हैं। इस जांच टीम का नोडल अधिकारी डॉ. विजय प्रकाश को बनाया गया है। इस टीम में आईएमए प्रधान सहित अन्य मेडिकल स्पेशलिस्ट शामिल होंगे। एक सप्ताह में यह टीम मामले की जांच कर रिपोर्ट सीएमओ को सौंपेगी।
मिली जानकारी के अनुसार एक गांव निवासी महिला अपनी 13 वर्षीय बेटी का थाइराइड चेक कराने 24 अप्रैल को बासदूदा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गई थी। जहां डॉक्टर ने प्रेगा किट से टेस्ट करके बताया कि किशोरी 2 माह की प्रेगनेंट है। इसके बाद डॉक्टर ने पुलिस को फोन कर मामले की सूचना दी व केस दर्ज कर दिया। उसी दिन पुलिस मां-बेटी को चौकी लेकर गई, जहां पुलिसकर्मियों ने भी दोनों मां-बेटी को न केवल प्रताड़ित किया बल्कि दोनों के चरित्र पर अपमानजनक टिप्पणी की। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने एसपी से शिकायत की और अल्ट्रासाउंड कराया, जिसमें प्रेग्नेंट की बात को गलत पाया। इसके बाद एसपी ने मामले में कार्रवाई करते हुए कुंड चौकी प्रभारी और एक महिला सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया था।
वहीं इस मामले को लेकर ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि चरित्र पर अपमानजनक टिप्पणी करने की सजा लाइन हाजिर कैसे हो सकती है। ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ तो केस दर्ज किया जाना चाहिए। बच्ची को गर्भवती बताने के बाद से पीड़ित परिवार को कैसी जिल्लत भरी जिंदगी बिताई है यह तो परिवार ही बता सकता है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)