हरियाणा में डॉक्टर का कारनामा: महिला की दाईं किडनी में थी पथरी, बाईं तरफ का कर दिया Operation

punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2024 - 07:48 AM (IST)

रेवाड़ी : अस्पतालों में किस तरह से मरीजों के जीवन से खिलवाड़ किया जाता है, इसका उदाहरण शहर के एक निजी अस्पताल में उस समय देखने को मिला जब डॉक्टर द्वारा महिला की दाई किडनी के स्थान बाई किडनी का ऑपरेशन कर दिया गया। डॉक्टर ने पहले तो अपनी गलती ही मानने से इंकार कर दिया। लेकिन जब ऑपरेशन के कागजात व रिपोर्ट उनकी गलती के गवाह बने तो डॉक्टर ने दूसरी किडनी का फ्री ऑपरेशन करने का ऑफर दिया, लेकिन पीड़ित परिवार ने इस ऑफर को ठुकराकर कानूनी लड़ाई लड़ने का फैसला लिया। मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल व डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।

पेट में उठा था दर्द

समाचारों के अनुसार गुरु‌ग्राम के राठीवास के अजय कुमार राठी की पत्नी गुड्डी के पेट में जब दर्द उठा तो यह 13 फरवरी को रेवाड़ी के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचा। जहां डाक्टरों ने उसका आल्ट्रासाउंड किया। रिपोर्ट में दाई किडनी में पत्थरी (स्टोन) बताई गई। निजी अस्पताल ने उन्हें इसके उपचार के लिए नगरिक अस्पताल के निकट विख्यात प्राइवेट आपताल में जाने की सलाह दी। 

समरी में दाई के स्थान बाई ओर की किडनी का ऑपरेशन

अजय का कहना है कि यह बताए गए अस्पताल पहुंचा और पत्नी को उपचार के लिए भर्ती करा दिया। यहां मौजूद डॉक्टर अशोक गुप्ता ने अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट देखकर एक्स रे किया और तुंरत ऑपरेशन की सलाह दी। देर शाम को डा. गुप्ता ने पत्थरी का ऑपरेशन कर दिया। अजय का आरोप है कि ऑपरेशन के बाद दवा देने में भी चूक की गई। उसने जब सुबह इसकी शिकायत डॉक्टर से की तो उन्होंने माना कि दवा देना भूल गए। दो दिन बाद उसकी पत्नी को डिस्चार्ज कर दिया गया और 5-6 दिन बाद आकर चैकअप कराने के लिए कहा गया। अजय का कहना है कि घर पहुंच उन्होंने जब डिस्चार्ज समरी देखी तो उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। समरी में दाई के स्थान बाई ओर की किडनी का ऑपरेशन होना दर्शाया गया था। उन्होंने तुरंत फोन पर अस्पताल से संपर्क साधा और बाई ओर की किडनी की ऑपरेशन की बात कही। अस्पताल स्टॉफ ने कहा कि शायद समरी रिपोर्ट गलत बन गई होगी। डॉक्टर से आकर पुनः मिल लो। वह अस्पताल पहुंचा और उसकी पत्नी का पुनः अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे व सीटी स्कैन किया गया। जिसकी उन्होंने हमें कोई रिपोर्ट नहीं दी और कहा कि सब ठीक है, सिर्फ स्टंट बाई तरफ डाला हुआ है। इसके बारे में वे ऑपरेशनकर्ता डा. अशोक गुप्ता से मिल सकते हैं। 23 फरवरी को डॉ. अशोक से मिलवाया गया। उन्होंने कहा कि हमसे कोई गलती नहीं हुई है और ऑपरेशन सही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static