डॉक्टर की पिटाई का मामला: डॉक्टरों ने इमरजेंसी सेवाएं की ठप, इलाज के लिए तड़पते दिखे मरीज

punjabkesari.in Tuesday, Mar 14, 2023 - 10:58 AM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद जिले के सिविल अस्पताल बादशाह खान में बीते 12 तारीख की सुबह 3:00 बजे इमरजेंसी के डॉक्टर के साथ इलाज कराने आए कुछ युवकों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद घायल डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

PunjabKesari

वहीं आज अचानक से सिविल अस्पताल बादशाह खान की इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टरों ने अपने साथी डॉक्टर की पिटाई से नाराज होकर अचानक से इमरजेंसी सेवाएं ठप कर दी। जिसके चलते अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज कराने आए मरीज इलाज के अभाव में तड़पते दिखे। आनन-फानन में अस्पताल के सीएमओ सविता यादव ने इमरजेंसी वार्ड की कमान संभाली और मरीजों का इलाज किया।

 

इमरजेंसी वार्ड की सेवाएं ठप करना उचित नहीं 


वहीं इस मामले में अस्पताल के पीएमओ सविता यादव ने कहा कि अचानक से एमरजैंसी वार्ड  की सेवाएं ठप करना बिल्कुल उचित नहीं है और उन्हें तो इस हड़ताल के मामले में डॉक्टरों ने जानकारी भी नहीं दी है और अचानक से हड़ताल शुरू कर दी। जैसे ही उन्हें हड़ताल के बारे में जानकारी मिली। वह सीधे इमरजेंसी वार्ड में पहुंची और उन्होंने खुद इमरजेंसी कमान संभाली और मरीजों का इलाज शुरू किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी सिविल सर्जन विनय गुप्ता को भी फोन पर देनी चाहिए लेकिन उन्होंने उनका फोन नहीं उठाया। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static