पानीपत में Police को चकमा दे हवालाती फरार, कोर्ट में पेशी के लिए लेकर आई थी पुलिस
punjabkesari.in Wednesday, Mar 15, 2023 - 09:35 AM (IST)

पानीपत : पानीपत जिले के लघु सचिवालय में जुवेनाइल कोर्ट में पेशी पर लाया गया चोरी का हवालाती पुलिस को चकमा देकर भाग गया। वह पांचवी मंजिल से पुलिसकर्मी का हाथ छुड़वा कर पैदल ही भाग गया। पुलिसकर्मियों ने काफी दूर तक उसका पीछा किया, लेकिन वह हाथ नहीं लगा। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक सितंबर 2019 में IPC की धारा 379, 411 व आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज मामले में आरोपी सूरज पर मामला दर्ज है। वह पानीपत जेल में बंद था। मंगलवार को पुलिस टीम उसे जुवेनाइल कोर्ट में पेश करने के लिए कोर्ट लेकर पहुंची। दोपहर को कोर्ट में उसकी पेशी हो गई थी। इसके बाद साइन करने के बाद पुलिसकर्मी उसे लेकर वापस जेल के लिए जा रहा था। जैसे ही वह कोर्ट से बाहर निकले, तभी वह पुलिसकर्मी से हाथ छुड़वा कर वहां से फरार हो गया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)