Karnal News: गली में खेलते युवक के पीछे छोड़ा कुत्ता व पेट में लात मारी
punjabkesari.in Friday, Oct 04, 2024 - 08:09 AM (IST)
करनाल : घरौंडा के बड़वाला मोहल्ला में युवक को जान से मारने का प्रयास किया गया है। पीड़ित ने शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। शक्ति सिंह ने बताया कि भतीजा नमन जीत सिंह गली में शाम के समय खेल रहा था। पड़ोसी ने वहां खड़े युवक को कहा कि यह शक्ति का भतीजा है इसके पीछे अपना कुत्ता छोड़ दो तो आरोपी ने मेरे भतीजे के पीछे कुत्ता छोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि जब मेरा भतीजा अपना बचाव करने के लिया भागने लगा तो आरोपी ने नमन जीत सिंह के पेट पर लात मारी व मार पिटाई की। भतीजे ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई। पीड़ित भागकर घर पर आया तो दोनों आरोपी घर पर अपने हाथ में डंडे लेकर पहुंचे और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)