विकसित भारत संसद में ''लोकसभा'' अध्यक्ष होंगे डॉ. चौहान

punjabkesari.in Friday, Jan 09, 2026 - 07:17 PM (IST)

चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी) : देश को 'राष्ट्र प्रथम' के संकल्प के साथ विकसित भारत की दिशा में अग्रसर करने के उद्देश्य से 3 दिवसीय 'विकसित भारत संसद 2026' का आयोजन राजस्थान की राजधानी जयपुर में किया जा रहा है। हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान के निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान को इस अनूठे आयोजन में लोक सभा अध्यक्ष की भूमिका निभाने के लिए आमंत्रित किया गया है। यूथ फॉर नेशन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. महेश शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम विकसित भारत संकल्प संस्थान के तत्वावधान में संपन्न होगा। डॉ. महेश शर्मा के अनुसार जयपुर के जी.डी. बडाया सभागार में विकसित भारत संसद दस से बारह जनवरी तक आयोजित की जाएगी।  

उन्होंने बताया कि तीन दिन का यह विचार- मंथन भारत की सबसे बड़ी पंचायत अर्थात भारतीय संसद के अंदाज में संचालित होगा। कार्यक्रम के प्रथम सत्र से पूर्व विधिवत प्रतिभागियों को पक्ष और विपक्ष के सांसदों के रूप में कार्य सौंपा जाएगा। सरकार के गठन की भीम की प्रक्रिया विधिवत पूरी करते हुए प्रधानमंत्री और उनकी  मंत्री परिषद का शपथ ग्रहण समारोह होगा। इसके बाद तीन दिन की कार्यवाही में विकसित भारत के विभिन्न आयामों पर देश के विभिन्न हिस्सों से आए हुए विद्वान और युवान खुलकर विमर्श करेंगे। उन्होंने बताया की आयोजन में देश के विभिन्न हिस्सों से अनेक विख्यात और अनुभवी हस्तियों के अलावा नई पीढ़ी के उदीयमान प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

जयपुर रवाना होने से पूर्व हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान के निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि वे इस मंच का सदुपयोग युवाओं को राष्ट्रनिर्माण, नीति-निर्माण में सहभागिता तथा विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करने हेतु प्रेरित करने के लिए करेंगे। आयोजकों के अनुसार, विकसित भारत संसद 2026 युवाओं के विचार, संवाद और नेतृत्व को मंच प्रदान करने का एक सशक्त प्रयास है, जिससे भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को मजबूती मिलेगी।

इस आयोजन में देश के विभिन्न क्षेत्रों से अनेक प्रतिष्ठित व्यक्तित्व अतिथि के रूप में सहभागिता करेंगे। इनमें भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश के. जी. बालकृष्णन, हवामहल विधायक एवं महामंडलेश्वर बालमुकुंदाचार्य जी, भारत सरकार की पूर्व केंद्रीय मंत्री जसकौर मीणा तथा भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना, विकसित भारत संकल्प संस्थान की संरक्षक पद्मश्री डॉ. माया शंकर रामानुजन कॉलेज दिल्ली से युवा चिंतक एवं विचारक चेयरमैन डॉ. जिगर ईमानदार, जयपुर से महापौर सौम्या गुज्जर, भाजपा मणिपुर से प्रदेश अध्यक्ष सारदा देवी, निर्मल आश्रम पुष्कर से महामंडलेश्वर राजेश्वरानंद जी,राजस्थान महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा, जयपुर से पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल, पब्लिक पुलिस के सीईओ राकेश महेश्वरी, राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष सरदार जसवीर,जयपुर के पूर्व सांसद रामचरण बोहरा,भाजपा राजस्थान के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सरदार अजयपाल सिंह, पूर्व आईएएस देवदत्त शर्मा, पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा, शामिल रहेंगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static