‘राक्षस कौन है जनता सब जानती है, अभी तक नहीं भूले हैं 84 के ज़ख़्म’, डॉ. जसविन्द्र खैहरा ने सुरजेवाला के बयान पर दी तीखी प्रतिक्रिया
punjabkesari.in Monday, Aug 14, 2023 - 10:10 PM (IST)

कुरुक्षेत्र : कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला के राक्षस वाले बयान को लेकर राजनीति तेज हो गई है। भाजपा से लेकर जेजेपी लगातार उनपर हमलावर है। सुरजेवाला के बयान पर अब कुरुक्षेत्र से जेजेपी के युवा जिलाध्यक्ष व शुगरकेन कंट्रोल बोर्ड हरियाणा के सदस्य डॉ. जसविन्द्र सिंह खैहरा ने सुरजेवाला के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ‘राक्षस कौन है जनता सब जानती है अभी तक नहीं भूले हैं 84 के ज़ख़्म’।
राक्षस कौन है जनता सब जानती है अभी तक नहीं भूले हैं 84 के ज़ख़्म..@rssurjewala
— Dr. Jaswinder Khehra (@khehrajaswinder) August 14, 2023
इससे पहले हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि मतदाताओं को राक्षस बोलना सुरजेवाला की मानसिकता को दर्शाता है। सुरजेवाला अपना आपा खो चुके हैं, यह उनकी छोटी सोच है। आगे बोलते हुए दुष्यंत ने कहा कि कर्नाटक चुनाव के बाद रणदीप सुरजेवाला ज्यादा ही रामायण का पाठ पढ़ रहे हैं। हम वोटर्स को भगवान मानते हैं। देश को सही दिशा में चलाने के लिए मतदाता अपने मत के अधिकार का प्रयोग करते हैं। वहीं जेजेपी के लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष बलवान सुहाग ने रणदीप सुरजेवाला के इस बयान के खिलाफ कोर्ट में जाने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे अब कोर्ट में सुरजेवाला का हिसाब करेंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)