फतेहाबाद के कई गांव और ढाणियों में नहीं हो रही बाढ़ के पानी की निकासी, लगातार जर्जर हो रहे मकान
punjabkesari.in Monday, Jul 31, 2023 - 03:22 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : फतेहाबाद के कई गांव और ढ़ाणियों में बाढ़ के पानी की निकासी नहीं हो रही है। जिसके चलते आज करीब दर्जनभर गांवों के लोग फतेहाबाद के रतिया पुल के पास इकट्ठे हो गए और वहां पर विधायक दुड़ाराम को मौके पर बुलाया गया। ग्रामीणों के द्वारा विधायक को अपनी परेशानी बताई गई और बताया गया कि बाढ़ के पानी के चलते उनके मकान लगातार जर्जर हो रहे हैं और गिर रहे हैं।
ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन द्वारा शहर को बाढ़ से बचाने के लिए युद्धस्तर पर काम किया जा रहा था, लेकिन अब ग्रामीण इलाकों में पानी निकालने के लिए प्रशासन द्वारा ढुलमुल रवैया अपनाया जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि केवल एक पंप की मदद से पानी निकासी के जतन किए जा रहे हैं जो कि पर्याप्त नहीं है। जब तक 6-7 पंपसेटों की मदद से जब पानी की निकासी की जाएगी, तब जाकर पानी का जलस्तर कम नहीं होगा।
गांव झाड़ साहब के सरपंच के द्वारा भी बताया गया कि उनके इलाके में बाढ़ के पानी के चलते लगातार बीमारी फैल रही है और लोग परेशान हैं लेकिन पानी की निकासी नहीं हो रही। वहीं विधायक दुडा राम ने कहा कि उनके द्वारा सिंचाई विभाग के अधिकारियों को पानी निकासी को लेकर आदेश दिए गए हैं। ग्रामीणों से सलाह मशवरा करके जल्द ही पानी निकासी को लेकर कार्य और तेज गति से शुरू कर दिया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)