यहां जान जोखिम में डालकर नदी पार स्कूल जाते हैं बच्चे, 30 गांव झेल रहे संताप... सो रही सरकार
punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 02:05 PM (IST)

यमुनानगर (परवेज खान): यमुनानगर जिले की जगाधरी और साढोरा विधानसभा में पडने वाले घाड क्षेत्र के कुछ गांव के लोग बुनियादी सुविधाओं से तरस रहे हैं। बोली नदी पर पुल न होने की वजह से 30 गांव की कनेक्टिविटी ना होने की वजह से बच्चे जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं।
छोटे-छोटे बच्चों की पीठ पर बैग है और वह दूसरे गांव में पढ़ाई करने के लिए नदी पार करके जाते हैं । अगर बारिश ज्यादा हो जाती है और नदी में पानी आ जाता है तो उनकी समस्या और बढ़ जाती है । यह हालात तो छोटे बच्चों के हैँ।
युवाओं को रोजाना रोजगार के लिए एक गांव से दूसरे या शहर जाना होता है तो पुल न होने की वजह से 1 किलोमीटर का सफर भी 10 किलोमीटर लंबा तय करना पड़ता है। श्मशान घाट की 1 किलोमीटर की दूरी बारिश के मौसम में 10 किलोमीटर तय करनी पड़ती है।
राहगीरों ने बताया अगर नदी पर पुल बन जाए तो सभी को सुविधा हो जाए। लेकिन इन छोटे बच्चों का क्या कसूर जिन्हें स्कूल में जाने के लिए पहले तो अपने गांव में शिक्षक नहीं मिलता अगर दूसरे गांव के स्कूल में जाना हो तो नदी पार करके जाना होता है। बारिश आ गई तो सफर लंबा पड़ता है या फिर उन्हें उस दिन छुट्टी करनी होती है।