पानीपत में टूटी एलिवेटेड हाईवे की ड्रेनेज पाइप, चपेट में आई गाड़ियां और बाइक...2 लोग घायल

punjabkesari.in Monday, May 27, 2024 - 04:20 PM (IST)

पानीपत : पानीपत जिले में आज दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। यहां शहर के संजय चौक पर एलिवेटेड हाईवे से पानी और गंदगी से भरा लोहे का पाइप अचानक नीचे गिर गया। इससे नीचे हाईवे-44 से गुजर रहे कई वाहनों समेत राहगीर घायल हो गए। इस हादसे से मौके पर भगदड़ मच गई। 

PunjabKesari

मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पाइप के नीचे दबे लोगों को निकालना शुरू किया, लेकिन पाइप ज्यादा वजनदार होने की वजह लोगों को राहत कार्य में दिक्कत आ रही है। मामला प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद मौके पर बचाव कार्य टीम भी पहुंच गई। यह ड्रेनेज पाइप एलिवेटेड हाईवे के बरसाती पानी की निकासी को लेकर लगाया गया था। यह करीब 50 फीट ऊंचाई से गिरा है। हादसे के बाद GT रोड पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने मशक्कत के बाद वाहनों को एक तरफ किया और ट्रैफिक सामान्य करवाया। दोपहर करीब ढाई बजे GT रोड पर यह हादसा हुआ, जिसमें 2 लोग घायल हुए हैं। ये दोनों लोग कार में सवार थे। वहीं करीब 6 गाड़ियां और बाइक क्षतिग्रस्त हो गईं। एक घायल को नजदीक के निजी अस्पताल में दाखिल कराया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static