पानीपत में शादी में चलाई दनादन गोलियां: दहशत में रहे लोग...पिछले तीन दिनों में आए 3 मामले
punjabkesari.in Sunday, Nov 17, 2024 - 01:12 PM (IST)
पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत जिले से एक बार फिर हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है। अबकी बार कुछ युवक मतलौडा क्षेत्र के एक शादी समारोह में हवाई फायर करते दिखाई दिए तो कुछ हाथों में हथियार लेकर लहराते नजर आए। एरिया के सिपाही ने इनकी शिकायत मतलौडा थाना में दर्ज कराई है। इनमें से एक की पहचान भी कर ली गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि पिछले तीन दिनों के भीतर हर्ष फायरिंग का ये तीसरा मामला है। इससे पहले डाडौला और बतरा कॉलोनी में भी हर्ष फायरिंग के मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें पुलिस ने कार्रवाई भी की है। थाना मतलौडा पुलिस को सिपाही संदीप कुमार ने बताया कि वह थाना पुराना मतलौडा एरिया में बतौर एसए तैनात है। उसे सूचना मिली कि 13 नवंबर की रात को मतलौडा की मुंशीराम कॉलोनी में शादी थी। बारात में आए कुछ लड़के डीजे पर नाच रहे थे। इनमें से कुछ लड़कों ने अपने हाथों में हथियार लिए हुए थे। उनके पास कई रिवाल्वर, पिस्तौल और बंदूकें थी। जो इन हथियारों से हवाई फायर भी करते दिखाई दिए। कुछ हाथों में हथियार लेकर लहराते दिखे। इन लड़कों ने शादी के जश्न में कई हवाई फायर कर दहशत फैलाई। इनमें से एक की पहचान हर्षित मलिक निवासी साई कॉलोनी उग्रा खेड़ी के रूप में हुई है। इन्होंने कॉलोनी के एरिया में कई हवाई फायर कर लोगों में दहशत फैलाने का काम किया है। एसए ने पुलिस से अपील की है कि इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए। मतलौडा जांच अधिकारी चंदगीराम ने एसए संदीप की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
सख्त से सख्त की जाएगी कार्रवाई
हर्ष फायरिंग को लेकर डीएसपी सतीश वत्स ने कहा कि मामला हमारे संज्ञान में आ गया है और हमने इस मामले में मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। जिन युवकों ने ऐसा किया है उनके हथियारों की जांच की जाएगी। लगातार बढ़ रही वारदातों को लेकर उन्होंने कहा कि इसमें हम सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)