पानीपत में सड़क किनारे तालाब में पलटा कैंटर, चालक और हैल्परों ने ऐसे बचाई जान
punjabkesari.in Saturday, Nov 16, 2024 - 03:00 PM (IST)
पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत असंध रोड पर ऊंटला गांव के पास आज सुबह करीब चार बजे धुंध ज्यादा होने की वजह से एक कैंटर सड़क किनारे गहरी खाई में बने तालाब में पलट गया। कैंटर का ड्राइवर साइड का हिस्सा पानी में डूब गया। इसके बाद कंडक्टर साइड का शीशा उतार कर चालक और हैल्परों ने अपनी जान बचाई। बाद में हाईड्रा मशीन मंगवाकर कैंटर को निकाला गया। इसके बाद सामान लोड किया गया।
कैंटर चालक सुरेश कुमार ने बताया कि वह अपने कैंटर में खाली बाल्टियों को भरकर दिल्ली से समाना की ओर जा रहा था। शनिवार सुबह करीब चार बजे जब वे असंध रोड पर ऊंटला गांव के पास पहुंचे तो कोहरा बहुत ज्यादा था। वह आराम से एक ट्रैक्टर के पीछे चल रहे थे। ट्रैक्टर मुड़ने के बाद उन्हें सड़क पर कुछ भी नहीं दिखा और उनका कैंटर अचानक सड़क किनारे एक गहरी खाई के तालाब में जा गिरा। कैंटर के अंदर पानी भरने लगा तो उन्होंने कंडक्टर साइड का शीशा उतार कर बाहर निकल अपनी जान बचाई।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)