Kurukshetra: स्कूल बस में थे करीब 70 बच्चे, तभी चालक को आया Heart Attack...फिर जो हुआ पढ़कर रह जाएंगे दंग

punjabkesari.in Saturday, Aug 16, 2025 - 07:53 AM (IST)

कुरुक्षेत्र (रणदीप) : कुरुक्षेत्र जिले में बड़ा हादसा होने से टल गया। जहां BR चौक कुरुक्षेत्र के पास एक निजी स्कूल की बस बच्चों से भरी हुई थी। चालक बस को चला रहा था तभी अचानक चालक को हार्ट अटैक आ गया। जिसकी वजह से बच्चों से भरी हुई बस सड़क के साइड खदानों में गिर गई। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय बस में करीब 70 से 80 बच्चे बताए जा रहे हैं। फिलहाल सभी बच्चे सुरक्षित हैं। और चालक को अस्पताल में भिजवा दिया गया है। 

PunjabKesari

बस में थे करीब 70 से 80 बच्चे

बताया जा रहा है कि सभी बच्चे खेल प्रतियोगिता से पंजाबी धर्मशाला कुरुक्षेत्र के लिए लौट रहे थे। बच्चों ने ही असंतुलित बस को काबू किया है।जिसकी वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया है। सभी बच्चे प्रतियोगिता से एक ही बस में पंजाबी धर्मशाला के लिए जा रहे थे जहां बच्चे ठहरे हुए थे। मौके पर मौजूद समाजसेवी सुनील राणा ने बताया कि वह वहां से गुजर रहा था, उसी वक्त उसने देखा कि बच्चों से भरी हुई बस खदानों में गिर गई है। जिसके बाद वह मदद करने के लिए दौड़े और बच्चों को सुरक्षित बस से बाहर निकाला। उन्होंने कहा कि जिस समय हादसा हुआ उस समय बस में करीब 70 से 80 बच्चे थे। 

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि यह बच्चे किसी प्रतियोगिता से आ रहे थे और रास्ते में अचानक से बस चालक को हार्ट अटैक आ गया। जिसकी वजह से बस चालक स्टेरिंग पर गिर गया और बस सीधी चलती रही। उसके बाद बच्चों ने जैसे-तैसे इस बस को काबू किया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल सभी बच्चे सुरक्षित हैं, लेकिन कहीं ना कहीं एक बड़ी लापरवाही प्रशासन की जरूर है। क्योंकि इस बस में इतनी ज्यादा संख्या में बच्चे भरे हुए थे अगर कोई बड़ा हादसा हो जाता तो इसका जिम्मेवार कौन होता।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static